सात साल का बालक चाइनीज मांझे के चपेट में आने से हुआ गंभीर घायल

सोमवार को एक सात साल का बच्चा चाइनीज मांझे के चपेट में आने से घायल हो गया। जिसे स्थानीय नागरिक मलदहिया स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बच्चे को ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, चाईनीज मांझे से घायल बच्चा सीर गोवर्धनपुर का रहने वाला है और वह कक्षा एक का छात्र है। बच्चे के पिता आशीष यादव अपनी पत्नी और बच्चे के साथ किसी डॉक्टर के यहाँ दवा लेने निकले थे। बच्चा बाइक पर आगे बैठा था तभी अचानक चौकाघाट ओवरब्रिज पर चाइनीज मांझे की चपेट में आकर उसकी गर्दन कट गई। पास से गुजर रहे अधिवक्ता अजीत जायसवाल हादसा देख रुक गए और बच्चे को लेकर तत्काल सिंह मेडिकल पहुंचे। वहाँ से बच्चे को ट्रामा सेंटर ले गए। ट्रामा सेंटर में ENT के डॉक्टर बच्चे का उपचार कर रहे हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post