रामनगर थाना क्षेत्र में यूपी-112 पर अयोध्या में राम मंदिर और रामनगर में मंशा मंदिर उड़ाने की धमकी पर हड़कंप मच गया। सर्विलांस सेल ने कॉलर की लोकेशन रामनगर में पाई और थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम ने फोन करने के आरोपी को किले के पास से दबोच लिया गया है। पुलिस आरोपी को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। रामनगर थाना क्षेत्र के मलैया टोला निवासी बजरंग साहनी ने शराब पीकर यूपी 112 पर फोन कर दिया और फोन उठाते ही उसने कहा कि मैं बहुत बड़ा आतंकवादी हूं,मैंने राम मंदिर और रामनगर के मंशादेवी मंदिर में बम लगा दिया है।
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच कर लखनऊ से रामनगर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद कंट्रोल रूम में आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना दी। आरोपी बजरंग साहनी ने बताया कि वह शराब के नशे में था और यूपी-112 नंबर की गाड़ी सामने से गुजरता देखकर उस पर लिखे नंबर पर फोन लगा दिया।
Tags
Trending