कोहरे के चलते दो वाहनों में हुई टक्कर, कार पलटने से आठ लोग घायल

वाराणसी जौनपुर मार्ग पर पिंडरा बाईपास स्थित कैथौली कट के पास सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार व वैगनार कार की कोहरे के कारण एक दूसरे से बचाने के चक्कर में स्विफ्ट डिजायर पलट गई और वही वैगनार डिवाइडर पर चढ़ गई। दूसरे कार में सवार एक महिला समेत 3 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुँचे स्थानीय नागरिक व पुलिस ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि वाराणसी शहर के विभिन्न स्थानों पर रहने वाली शिक्षिकाएं एक कार शेयरिंग कर प्रतिदिन आती जाती हैं।तभी कैथौली कट के पास जैसे ही पिंडरा बाज़ार की तरफ आगे बढ़ी तभी जौनपुर की तरफ से तेज गति से आ रही स्विफ्ट डिजायर घना कोहरे के चलते एक दूसरे को बचाने के चक्कर में स्विफ्ट डिजायर पलट गई और वही वैगनार डिवाइडर पर चढ़ गई उसके बाद चीख पुकार मच गई। 

जहाँ सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। जिसमें अंजना सिंह को सिर व कंधे पर गंभीर चोटें आई। अन्य को हल्की चोट आई। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। चिकित्सक डॉ. दिनेश मिश्रा ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है। वही स्विफ्ट कार में बच्चे के साथ बैठे दम्पत्ति घायल हो गए। घटना के बाद दोनों कार के ड्राइवर भाग निकले। शिक्षिकाओ के घायल होने की सूचना पर खण्ड शिक्षा अधिकारी देवीप्रसाद दुबे व अन्य शिक्षक मौके पर पहुचे।इंस्पेक्टर फूलपुर संजय मिश्रा ने हाइवे पर घटना के बाद लगे जाम व सड़क पर पलटी स्विफ्ट डिजायर को हटवाया। बताते है कि स्विफ्ट सवार रागडग़ंज पुलिस लाइन निवासी अंबेडकर नगर की है। वाराणसी शहर में खरीददारी करने जा रहे थे तभी घटना हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post