टैगोर टाउन वार्ड सिकरौल में बिना स्वीकृत कराये बन रहे भवन को वीडीए ने किया सील

विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध रूप से बन रहे मकान व प्लाटिंग पर वीडीए की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में वीडीए ने टैगोर टाउन वार्ड सिकरौल में बिना स्वीकृत कराए बन रहे भवन को सील कर दिया। वहीं भवन को पुलिस की सुपुर्दगी में दिया। 


डॉ. के के सिंह (सुधा सर्जिकल हास्पिटल) टैगोर टाउन वार्ड-सिकरौल में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 13x60 फीट के क्षेत्रफल में भूतल व प्रथम तल के स्ट्रक्चर का निर्माण किया जा रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर विकास प्राधिकरण की ओर से उत्तर प्रदेश नगर नियोजन व विकास अधिनियम 1973 की धारा-27 एवं 28 के अन्तर्गत 12 जनवरी को नोटिस भेजी गई। वीडीए की नोटिस के बावजूद निर्माणकर्ता ने निर्माण नहीं रोका। इस पर प्रवर्तन दल पुलिस बल के साथ मंगलवार को मौके पर पहुंचा और भवन को सील करवा दिया। भवन को कैंट पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया है। वीडीए की कार्रवाई से खलबली मची रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post