प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में महिलाओं ने गया सोहर

श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले महिलाओं ने सोहर गाए। महिलाओं ने नाच गाकर अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर रामलाल के पुनर्स्थापित होने की खुशियां मनाई । महिलाओं ने प्रभु श्री राम के अयोध्या में अपने जन्म स्थान पर भव्य मंदिर में विराजमान होने पर भजनांजलि प्रस्तुत की।

महिला श्रद्धालुओं ने कहा कि बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी के कोने-कोने में शिव का वास है और शिव के आराध्य भगवान राम अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे हैं। ऐसे में शिव की नगरी राम की भक्ति में लीन हो गई है। 550 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद यह शुभ घड़ी आई है तो ऐसे में काशी का बुजुर्ग, युवा और बच्चा-बच्चा उत्साहित है, प्रफुल्लित है।भगवान श्रीराम के बाल रूप का स्मरण कर सोहर गाए जा रहे हैं और भगवान के आने की खुशी में सभी ढोल- मजीरे बजाकर नाच गा रहे हैं, हर तरफ उत्साह और आनंद का वातावरण है।


Post a Comment

Previous Post Next Post