शिव की नगरी काशी राममय हो गई हैं। हर तरफ भव्य उत्सव का आयोजन हो रहा हैं। इस क्रम में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्व संध्या पर काशी के अस्सी घाट पर आयोजित होने वाली गंगा आरती प्रभु राम को समर्पित रही। घाट पर 11 सौ दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
अस्सी घाट पर जय मां गंगा सेवा समिति द्वारा15 फीट का प्रभु राम जी का कट आउट लगाया गया और दीपों की श्रृंखला से जय श्री राम लिखा गया। घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलित किया। पूरा अस्सी घाट जय श्री राम, हर-हर महादेव,जय मां गंगे के नारे से गूंज उठा।
आरती व्यवस्थापक यश चतुर्वेदी ने बताया कि प्रभु राम अपने नवनिर्मित भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे। प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश हर्षोल्लास के साथ उत्सव मना रहा है।हम सभी ने अस्सी घाट पर 1100 दीप जलाएं प्रभु राम का पोस्टर लगाया और सभी श्रद्धालुओं से यह आवाहन किया गया है कि दीप उत्सव कार्यक्रम में जरूर शामिल हो।