काशी में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के लिए विशेष सहस्त्र धारा कलश तैयार किया जा रहा है। 22 जनवरी को इससे रामलला का अभिषेक किया जाएगा। इसके अलावा अनुष्ठान में शामिल पुरोहितों के लिए 125 की संख्या में कमंडल, श्रृंगी, अर्घी, टस्ता भी तैयार किया जा रहा है।
रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के लिए स्पेशल सहस्त्र धारा कलश तैयार करने वाले कारीगर लालू वर्मा से बातचीत हुई ।