ज्ञानवापी परिसर में सालों से बंद वजूखाना खोलने का सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में एक वजूखाना है,जहां मुस्लिम समुदाय के लोग वजू किया करते थे। इस एरिया को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मई 2022 में सील कर दिया गया। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सील बंद क्षेत्र को सुप्रीम कोर्ट ने खोलने का आदेश दे दिया है,हिंदू पक्ष का दावा है,कि सीलबंद क्षेत्र में 'शिवलिंग विराजमान बता दें कि,हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने सीलबंद एरिया को खोलकर उसके सफाई को मंजूरी दी गई है।

उन्होंने बताया कि सालों से यह एरिया को खोलकर उसके सफाई को मंजूरी दी हैं।उन्होंने बताया कि सालों से यह एरिया बंद है और पहली बार खुलने जा रहा है। सीलबंद एरिया में किसी की एंट्री नहीं थी। मुस्लिम पक्ष के भी वहां वजू करने पर रोक था। मुस्लिम समुदाय के लोग भी जब मस्जिद में नमाज के लिए जाते हैं तो उन्हें परेशानी होती है,और वे भी सील एरिया के सफाई के पक्ष में है। वहां साफ-सफाई का काम जिलाधिकारी  की देखरेख में किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post