इग्नू के 37 वे दीक्षांत समारोह में 150 छात्र होंगे सम्मिलित

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा 37वाँ दीक्षान्त समारोह का आयोजन आगामी 20 फरवरी को मनाया जायेगा। मुख्य समारोह इग्नू मुख्यालय मैदानगढ़ी, नई दिल्ली में होगा, जिसके मुख्य अतिथि भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होगें जबकि देश भर में फैले हुए इग्नू के क्षेत्रीय केन्द्रों पर भी इसका आयोजन किया जा रहा है।

इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र वाराणसी में इसके विशिष्ट अतिथि सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा होगें। उक्त कार्यक्रम का आयोजन स्थल इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र के पीछे स्थित मालवीय मूल्य अनुशीलन केन्द्र, बी०एच०यू० वाराणसी में होगा । 37वें दीक्षान्त समारोह में इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र वाराणसी में 3538 छात्र योग्य पाए गए हैं, जिसमें से लगभग 150 छात्रों को दीक्षान्त समारोह में सम्मिलित होने के लिए चुना गया है ।  इस बात की जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर उपेंद्र नभ त्रिपाठी ने दी।


Post a Comment

Previous Post Next Post