विश्व प्रसिद्ध श्री स्वामिनारायण संप्रदाय की राजधानी वडताल संस्थान द्वारा अन्नक्षेत्र शबरी भंडारा शुरू किया गया। १५ मार्च तक भंडारा का प्रारंभ आचार्यजी एवं महंत विजयबापु के आशीर्वाद के साथ हुआ। संतजन एवं भक्तगण के लिए सात्विक भोजन प्रसाद उपलब्ध कराने के लिए संस्थान का प्रयास सराहनीय है। संस्था के चेयरमेन देवप्रकाश स्वामी - महंत संतवल्लभदास स्वामी, प्रमुख संत नौतमप्रकाश स्वामी एवं श्यामवल्लभ स्वामी गुजरात से उपस्थित रहे ।
दर्शनार्थी राम सेवकों की सेवाहेतु १०० से अधिक सेवकों कि टीम के साथ संप्रदाय के स्वामी प्रेमस्वरूपदासजी , बनारस वडताल की और से सेवाओं मे प्रवृत्त है