लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी, काशी क्षेत्र के जिलो में विधानसभा प्रभारियों की हुई नियुक्ति

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है।काशी क्षेत्र के जिलों में विधानसभा स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। वाराणसी जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। पार्टी के अनुभवी पदाधिकारियों को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रभारी लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान को गति देंगे। वहीं जन-जन तक पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों व सरकार के विकास कार्यों को पहुंचाने की रणनीति तैयार करेंगे। 

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने रोहनियां विधानसभा के प्रभारी के तौर पर चंदौली के चकिया से पूर्व विधायक रहें शिवतपस्या पासवान को जिम्मेदारी सौंपी है। इसी प्रकार सोनभद्र के पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक मिश्रा को सेवापुरी विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है। पूर्व विधानसभा प्रभारी अजय कुमार उपाध्याय को शिवपुर विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शोभनाथ यादव को पिंडरा और पूर्व क्षेत्रीय मंत्री रामहित निषाद को अजगरा विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने अन्य जिलों में भी विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post