ज्ञानवापी: व्यास जी के तहखाने में पुजा-पाठ शुरू होने के बाद दूसरे जुमे की नमाज शांतिपूर्वक तरीके से हुई संपन्न

ज्ञानवापी परिसर के दक्षिणी छोर पर स्थित व्यास तहखाने में पूजा-पाठ शुरू होने के बाद (शुक्रवार) को दूसरे जुमे की नमाज शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गई है। इस बार की नमाज के लिए करीब 1500 लोग ज्ञानवापी पहुंचे और नमाज अदा की। किसी भी नमाजी को रोका नहीं गया और मस्जिद परिसर के साथ बारामदे में भी लोगों ने नमाज पढ़ी।

सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि पिछली बार से कम लोग नमाज के लिए और बेहद संजीदा तरीके से सबने नमाज अदा की।ज्ञानवापी परिसर में करीब 50 मिनट तक नमाज पढ़ी गई। इस दौरान बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। ज्ञानवापी ही नहीं वाराणसी जिले की 257 अन्य मस्जिदों में भी शांतिपूर्वक नमाज अदा की गई है।

पुलिस के सीनियर अधिकारी खुद भी मौके पर मौजूद रहे। ज्ञानवापी व गोदौलिया क्षेत्र में शुक्रवार को अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ रही क्योंकि मौनी अमावस्या का स्नान भी था इसलिए यहां भोर से ही पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post