गैंगस्टर केस में नामजद बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी और दो भाईयो पर पुलिस ने की कार्यवाही

वाराणसी में शुक्रवार को गाजीपुर पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी और उनके दो भाइयों पर कार्यवाही की। गैंगस्टर केस में नामजद मुख्तार की पत्नी और उनके सालों के नाम पर रजिस्टर्ड कंपनी के बैंक खाता सीज कर दिए। उन खातों में जमा 2 करोड़ 35 लाख 13 हजार 803 रुपए कुर्क किया। गाजीपुर सदर कोतवाली पुलिस ने वाराणसी के लंका पहुंचकर कार्यवाही की। गाजीपुर सदर कोतवाली में IS-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी और गिरोह में सक्रिय सदस्य उसकी पत्नी आफसा अंसारी तथा उसके सगे साले अनवर शहजाद व सरजील उर्फ आतिफ रजा के खिलाफ कई केस दर्ज हैं। उन पर आपराधिक कृत्यों में संलिप्त होने और फर्जीवाड़ा समेत कई आरोप हैं। गाजीपुर पुलिस ने गैंग के सभी सदस्यों पर गैंगस्टर कायम कर रखा है।गाजीपुर सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल के नेतृत्व में पुलिस टीम वाराणसी पहुंची। लंका बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंचकर मुख्तार की पत्नी की कंपनी स्पेक्ट्रम इंफ्रा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के खातों को सीज कर दिया। 

उस खाते में मौजूद दो करोड़ 35 लाख 13803 रुपए कुर्क करते हुए न्यायालय के अधीन करने की प्रक्रिया को पूरा किया।मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी केस दर्ज होने के बाद से फरार है। जिस पर गाजीपुर और मऊ पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा है। वहीं उसकी तलाश के लिए पूर्वांचल समेत कई प्रदेशों में भी छापेमारी की जारी है। हालांकि मामले में अन्य आरोपी शरजील राजा उर्फ़ आतिफ और अनवर शहजाद अभी जेल में है।बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के पत्नी के खिलाफ प्रशासन ने लुकआउट नोटिस जारी किया था। इसके साथ ही भारतीय सीमा पर इसकी सूचना भी भेज दी गई है। इससे पहले मुख्तार की पत्नी आफसा अंसारी के खिलाफ मऊ पुलिस ने 25 हजार का जबकि गाजीपुर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। इसके अलावा आफसा की गिरफ्तारी के लिए तीन थानों की फोर्स को भी लगाया था। मुख्तार की पत्नी आफसा अंसारी को लेकर पुलिस काफी सतर्क है। पुलिस को संदेह है कि माफिया की पत्नी विदेश भाग सकती है, जिसके चलते उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ है। बतादें आफसा पर 75 हजार रुपए का इनाम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post