बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर बयान दिया है। राबड़ी देवी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार में गुंडाराज आ गया है। यहां अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और नीतीश कुमार ने अधिकारियों को सिर पर चढ़ा लिया है। बिहार में अफसर शाही और गुंडाराज है। अधिकारी के मनमानी पर कहा नीतीश कुमार ही बताएंगे आखिर क्यों ऐसा हुआ। अधिकारी का मन बीजेपी ने भी बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री ने उनके साथ दिया है,राजद विधायक का विधानसभा में अपमान पर कहा के अध्यक्ष को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। इस मामले पर कार्रवाई जरूर होनी चाहिए । तेजस्वी प्रसाद की यात्रा में लोगों की भीड़ पर कहा उत्साहित हैं लोग पलटू राम को हटाने के लिए। भाजपा EVM मशीन में खेल करती है जनता वोट नहीं देती है उसके बाद भी बीजेपी जीत जाती है।