हरियाणा के सात जिलों में बल्क एसएमएस और इंटरनेट पर 17 फरवरी तक रोक

न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत कई मांगों को लेकर किसान एक बार फिर आंदोलन पर हैं। किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। यूपी-हरियाणा से किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए सीमाओं पर अभेद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 

इन सबके बीच हरियाणा सरकार ने राज्य के सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को सस्पेंड कर दिया है। निलंबित क्षेत्रो  में से अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसाह, फतेहाबाद और सिरसा में लागू है। इसके साथ-साथ सरकार की तरफ से बड़ी संख्या में SMS भेजने पर भी पाबंदी लगा दी गई है और 15 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।



Post a Comment

Previous Post Next Post