आगरा : सुरक्षा के दृष्टिगत आगरा मेट्रो के लिए 135 एसएसएफ जवानो की हुई तैनाती

आगरा मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर बनकर तैयार हो चुका है, जिसमें तीन अंडरग्राउंड और तीन एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन हैं। मेट्रो स्टेशन, मेट्रो परिसर और यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा मेट्रो की सुरक्षा के लिए 135 विशेष सुरक्षा दलों के जवानों की तैनाती कर दी है। यूपी की राजधानी लखनऊ, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के बाद अब मेट्रो ताज नगरी में दौड़ने को तैयार है। मेट्रो ट्रैक पर दौड़ने से पूर्व उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा मेट्रो स्टेशन एवं उसकी परिसर की सुरक्षा को चाक चौबंद करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष सुरक्षा दल को तैनात कर दिया है। पहले फेस में मेट्रो की सुरक्षा में तैनात रहने वाले सुरक्षा दल के 135 जवानों और अधिकारियों को तैनात किया जा रहा है। 

यूपी के विशेष सुरक्षा फोर्स के साथ चीफ राम सुरेश यादव भी मौजूद रहे।आगरा मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर को शुरू करने से पहले उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन आगरा मेट्रो के साथ-साथ मेट्रो स्टेशन, परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करना चाहता है। यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आगरा मेट्रो के लिए 135 एसएसएफ स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के जवानों और अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के जवान आगरा मेट्रो की चल-अचल संपत्ति के साथ साथ मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा और उनके सामान जांच की जिम्मेदारी निभाएंगे। कमांडेंट राम सुरेश यादव ने बताया, कि यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ उन्हें सहूलियत एवं सुविधाएं देने का काम भी एसएफएफ के जवान करेंगे। उन्होंने बताया, कि इन जवानों से आगरा मेट्रो की सुरक्षा पुख्ता होगी।स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के कमांडेंट ने बताया, कि आगरा मेट्रो की सुरक्षा में तैनात 135 एसएफएफ के जवानों को तीन शिफ्ट में 8/8 घंटे के लिए तैनात किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post