फर्जीवाड़ा कहां-कहां हो सकता है यह पकड़े जाने पर ही पता चलता है। ऐसे में पुलिस ने गोरखपुर में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर चार ऐसे लोगों को गाड़ी के साथ पकड़ा है जिनके गाड़ी पर विधायक लिखा हुआ था और विधानसभा और विधानपरिषद का पास लगा था। रिपोर्ट के अनुसार इनमें से तीन पर केस दर्ज कर पुलिस ने एक को जेल भेज दिया है, जबकि दो के खिलाफ जांच की जा रही है। हालांकि चौथे की सिर्फ गाड़ी सीज की गई है। उसके पास कूटरचित पास नहीं मिला है।
प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है, कि टोल टैक्स बचाने और अधिकारियों से काम कराने के बदले में विधायक का फर्जी पास लगाकर लोगों से वसूली करते थे। हालांकि, यह फर्जीवाड़ा उत्तर प्रदेश के लगभग हर जिले में हो रहा है। बस जांच करने की जरूरत है।