वाराणसी मौसम : धुंध और बारिश की संभावना, दो दिनों तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज

गुरुवार को वाराणसी में कोहरा और धुंध का असर दिखा। बारिश नहीं हो रही लेकिन,आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो गुरुवार को वाराणसी समेत आसपास के इलाके में बारिश हो सकती है। अभी अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। बारिश के चलते तापमान में सामान्य से लगभग तीन डिग्री नीचे चला गया है। 

मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम बदला और बारिश हुई। इसका असर अगले दो दिनों तक रहने का अनुमान है। आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। वहीं आकाशीय बिजली का प्रकोप भी दिखेगा। इससे विजिबिलिटी घट गई थी। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को वाराणसी समेत आसपास के इलाके में करीब 10 मिलीमीटर बारिश हो सकती है। ऐसे में बारिश हो सकती है। दो दिन बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेंस फिर सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार हैं। इसका असर पूर्वांचल में भी देखा जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post