कैण्ट पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को इमलिया घाट इलाके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की चार बाइकों को किया बरामद। उक्त मामले के कैण्ट थाना परिसर में खुलासा करते हुए एसीपी कैण्ट विदुष सक्सेना ने बताया कि पकड़े गए।
आरोपियों में एक के खिलाफ आजमगढ़ व गाजीपुर जनपद में गैंगेस्टर हत्या के प्रयास व लूट समेत कुल 9 मामले दर्ज है ।गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल इंस्पेक्टर कैण्ट अजय राज वर्मा,चौकी प्रभारी कचहरी सौरभ पांडेय, उपनिरीक्षक द्वय मो.सुहैल,आयुष पांडेय, हे.का.बृज बिहारी ओझा,का.सचिन मिश्रा,अंकित व आशीष शामिल रहे।
Tags
Trending