सारनाथ स्थित चीनी बौद्ध मंदिर में मनाया गया चीनी नववर्ष

भगवान बुद्ध का प्रथम उपदेश स्थल सारनाथ के चीनी बौद्ध मंदिर में चीन के नए साल पर पूजा कर के मनाया गया जिसको लेकर मन्दिर को रंगीन झालरों से सजाया गया। बताया जाता है कि चंद्रिका नव वर्ष चीनी कैलेंडर में नया साल 10 फरवरी से शुरू होता है।

काशी में रह रहे चीनी परिवार के लोगो ने चीनी मन्दिर में पहुँच कर भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समझ दीप जलाकर विश्व शांति व अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए पूजा की।

मन्दिर के प्रभारी भिक्षु संघदूत ने बताया कि चीन के नए वर्ष के मौके पर मन्दिर का मुख्य गेट, मन्दिर को फूल मालाओं व बिजली के रंगीन झालरों से सजाया गया है। चीनी नया वर्ष वुड ड्रैगन का है। जो आत्मविश्वास, साहस, शक्ति और सौभाग्य का प्रतीक है।


Post a Comment

Previous Post Next Post