तिब्बती नव वर्ष पर समुदाय के सदस्यों ने सारनाथ बौद्ध मंदिर में किया पूजन पाठ

तिब्बतियों का नया वर्ष शनिवार को सारनाथ में तिब्बती समुदाय के लोगो द्वारा धूमधाम से मनाया गया। बौद्ध मन्दिरो में पूजा पाठ के बाद एक दूसरे को नए वर्ष की बधाइयां दी गई। केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान के अतिशा हाल में कुलपति प्रो वांगचुक दोरजे नेगी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने परमपावन दलाई लामा के दीर्घायु के लिए भगवान बुद्ध से प्रार्थना की और साथ ही भगवान बुद्ध के 12 अवतार की स्तुति पाठ किया।

इसके बाद छात्र छात्राओं ने पारम्परिक वेशभूषा में तिब्बती गानों पर नृत्य किये। तत्पश्चात अतिशा हाल में विभिन्न खेल का लुफ्त उठाया। तिब्बती समुदाय के लोगो ने बौद्ध मन्दिरो में पूजा पाठ करने के साथ धमेख स्तूप की परिक्रमा भी की।

इस मौके पर संस्थान तीन दिनों तक बंद रहेगा। इस मौके पर कुलसचिव डॉ सुनीता चन्द्रा, उपकुल सचिव डॉ हिमांशु पांडेय, डॉ दोरजे, डा अनुराग त्रिपाठी सहित अन्य लोग शामिल थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post