रोपवे परियोजना के तहत विभागीय अधिकारियों ने किया सर्वे

शहर में रोपवे का काम अब तेजी पकड़ने लगा है। इस महत्वकांक्षी योजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष किया था। इस परियोजना के पूर्ण होने की उम्मीद वर्ष 2025 हैं। इसी बीच गोदौलिया चौराहे पर स्मार्ट सिटी की पार्किंग के पास रोपवे को लेकर विभागीय अधिकारियों ने सर्वे किया। इस दौरान जलकल विभाग, वीडीए की टीम व बिजली विभाग की टीम ने सर्वे किया

रोपवे की प्रोजेक्ट डायरेक्टर पूजा मिश्रा के साथ वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिकारी, नगर निगम, जल कल विभाग के अधिकारियों ने रोपवे के स्टेशन के लिए सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि रोपवे के स्टेशन बनने में विद्युत् लाइन, सीवर लाइन और पेय जल लाइन अवरोध उत्पन्न कर सकता है। जिसे लेकर समस्त अधिकारी चिंतित दिखे। अधिकारियों ने आपसी तर्क वितर्क के बाद इस समस्या के जल्द समाधान की बात कही। इसके साथ ही गिरजाघर व गोदौलिया के बीच सर्वे 3 घंटे तक चला।


Post a Comment

Previous Post Next Post