सरस्वती पूजनोत्सव को लेकर जोरों शोरों से चल रही तैयारी, मूर्तिकार मां की प्रतिमाओं को दे रहे अंतिम रूप

विद्या की देवी माँ सरस्वती पूजनोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी जोर शोर से चल रही है नगर में मां की प्रतिमा को सजाने में कारीगर अपनी पूरी ताकत लगा रहे है रंगरोगन,वस्त्र ,आभूषण सहित सजावट में पूरी टीम लगी है 


मूर्तिकार उदय प्रताप ने बताया कि छोटी बड़ी सभी मूर्तियों का आर्डर है महंगाई के कारण थोड़ा रेट बढ़ा है फिर भी जोर शोर से आर्डर मिल रहा है। वही श्रद्धालु रूपशा बोस ने बताया कि बड़ा ही शुभ मुहूर्त बसन्त पंचमी होता है हम लोग माँ की आराधना करते है मौसम भी सुहाना हो जाता है 


शुभ लग्न में तेजी आती है और पढ़ाई वाले छात्रों को भी यह पूजन लाभकारी होता है। हम सब मिल कर मां सरस्वती का पूजन अर्चन करते है फिर धूम धाम से आस पास के तालाबो में विसर्जन करते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post