आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु डीसीपी जोन काशी ने मातहतो संग की पैदल गश्त

आगामी त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस अलर्ट है। डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ गोदौलिया इलाके में गश्त किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया। उन्होंने मातहतों संग गोदौलिया, बांसफाटक, चौक, दशाश्वमेध घाट और आसपास के इलाके में पैदल गश्त की साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।

इस दौरान पुलिस ने लोगों को जागरूक किया। लोगों से अपील किया कि किसी भी तरह का संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। साथ ही अवांछनीय तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान एडीसीपी काशी चन्द्रकांत मीणा, सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक और थानाध्यक्ष दशाश्वमेध राकेश पाल भी मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post