टोल प्लाजा और खराब सड़क को लेकर किसानों ने जताया अनोखा विरोध, लोहे से बना हेलीकॉप्टर देकर कहा जनप्रतिनिधि इसमें बैठकर करें प्रचार

वाराणसी से आज़मगढ़ जाने वाली मुख्य मार्ग पर वाराणासी में लगे टोल प्लाजा व 16 किलोमीटर तक खराब सड़क को लेकर किसान लामबंद हो चुके है।किसानों का आगामी 21 फरवरी को टोलप्लाज़ा पर प्रदर्शन होगा, किसानों का आरोप है कि जमीन अधिग्रहण के बाद भी किसानों को मुआवजा नही मिल सका है इसके साथ साथ किसानों के ऊपर सरकार द्वारा मुकदमा भी कायम किया गया है। 

किसानों ने यह भी बताया है कि 650 ग्राम के वजनी कागजो में नोटिस प्रति किसानों को जारी किया है जिसमे बहुतायत किसान शामिल है व विभिन्न धाराओं के साथ मुकदमे का भी जिक्र है।किसान नेता अजित सिंह ने बताया कि सरकार को कुम्भकर्णी नीद से जगाने के लिए ढेड़ कुंतल लोहे से बने हेलीकाप्टर की आकृति को बनाकर एक छत पर टांग दिया गया है जिससे मौजूदा सरकार के स्थानीय विधायक व सांसद को आइना दिखा कर विरोध प्रदर्शित कर सके। इसके साथ ही दिवालो पर सुझाव व इन जनप्रतिनिधियों के जान माल के सुरक्षा का सुझाव भी लिखा गया है। 




Post a Comment

Previous Post Next Post