जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता, जिला खो-खो संघ द्वारा संचालित किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पार्षद शरद पाण्डेय, पार्षद सीमा वर्मा द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में नौ टीमों और बालिका वर्ग में पांच टीमों ने हिस्सा लिया। बालकों का मैच नाकआऊट व बालिका का मैच लीग आधार पर खेला गया।
प्रतियोगिता का आयोजन खो-खो संघ के सचिव सुधा रानी तिवारी और सहायक सचिव अनिरुद्ध सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में दीलिप सिंह, महेश पासवान, मनोज कुशवाहा, सतीश कुमार सोनकर आदि खो-खो खिलाड़ी उपस्थित रहें।