कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विशाल क्षेत्रीय किसान मेले का किया उद्घाटन

वाराणसी स्थित भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् - भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान मे 03 दिवसीय शहंशाहपुर परिसर में विशाल क्षेत्रीय किसान मेले का आयोजन किया गया।  इस मेले में उत्तर प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सूर्य प्रताप शाही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। जिन्होंने मेले का उद्घाटन किया।  इस अवसर पर भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक भी उपस्थित रहें। इस दौरान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि वाराणसी में भारतीय सब्जी अनुसंधान द्वारा छह राज्यों का कृषि मेला प्रारंभ हो रहा है

जिसमें उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मध्य प्रदेश बिहार झारखंड छत्तीसगढ़ उड़ीसा शामिल है इन छह राज्यों के किसा यहां आए हुए हैं और खास तौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के अनेक जनपदों से के किसान इन तीन दिनों के मेले में शामिल हो रहे हैं और किसानों के द्वारा नए-नए प्रयोग और उनकी जो उपलब्धियां है उन उपलब्धियां की जानकारी करेंगे उनसे संवाद करेंगे। हमारी कोशिश होती है कि इन मेलों के माध्यम से जो नए बीज हैं वह किसानों तक पहुंच सके यहां पर वैज्ञानिक भी कई संस्थाओं के आए हुए हैं तो यहां चर्चा पर परिचर्चा के माध्यम से नए प्रकार की बीज नए कृषि यंत्र और बदलते हुए जलवायु के भीतर कौन सी सटीक फसल हम लगाए जिससे हमारा उत्पादन बढ़ सके इस पर विमर्श करेगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post