वाराणसी जीआरपी कैंट को काफी समय से यह सूचना मुखबिर से मिल रही थी कि काफी समय से कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटेड क्षेत्र में पुलिस के भेष में कोई चोर चोरी कर रहा है।जीआरपी कैंट ने मुखबिर की सूचना पर सर्कुलेटेड क्षेत्र में तलाशी के दौरान एक संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त अरविंद यादव वाराणसी मे किराए के मकान में नेवादा थाना लंका पर रहता था। चोरी के प्रकरण से पूर्व थाना औराई क्षेत्र से जेल जा चुका है। इस घटना को आज मीडिया के सामने जीआरपी क्षेत्राधिकारी कैंट कुंवर प्रताप सिंह,जीआरपी कैंट प्रभारी हेमंत सिंह ने मीडिया के सामने पेश किया।