प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी के प्रस्तावित आगमन पर प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण हो गई हैं वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने आगमन की तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री का प्रमुख रूप से 23 फरवरी को ही तीन स्थान पर सार्वजनिक कार्यक्रम होगा जिसमें सबसे पहले वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में काशी सांसद संस्कृत प्रतियोगिता काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के तहत वाराणसी के संस्कृत छात्रों को कापी किताब व स्टेशनरी सौपेंगे।
इसके पश्चात वह सीर गोवर्धन स्थित रविदास मन्दिर मे संत रविदास जयंती के अवसर पर उपस्थित लोगों के साथ लंगर ग्रहण करने के साथ-साथ मंदिर में माथा टेकेगे और मंदिर द्वारा निर्मित की गई कांस्य की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इसके बाद वह वाराणसी के इंडस्ट्रियल एरिया कारखियाओ में नवनिर्मित बनास अमूल डेयरी का लोकार्पण करेंगे यह अमूल डेयरी प्रतिदिन 10 लाख लीटर कि दुग्ध क्षमता वाला प्लांट होगा जो कि पूर्वांचल के किसानों के लिए वरदान साबित होगा इसके अलावा इस प्लांट से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से भी जोड़ा जा सकेगा यहीं पर प्रधानमंत्री एक सभा को भी संबोधित करेंगे जिसमें काफी संख्या में किसान गौपालक मौजूद रहेंगे। इसके पश्चात उनके कार्यक्रम की समाप्ति होगी जबकि इसके पूर्व 22 फरवरी को रात्रि में वह वाराणसी पधार कर बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे। इस दौरान अनौपचारिक रूप से अपने पार्टी के सदस्यों से मुलाकात कर सकते हैं।