सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन स्काउट गाइड कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया।
उक्त मतदाता जागरूकता रैली को संस्था के कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शिक्षा शास्त्र विभाग से रवाना किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने मतदान ज्यादा से ज्यादा करने के उद्देश्य से नारे लगाते हाथो में स्लोगन लिखे तख्तीया लेकर चल रहे थे। रैली विभिन्न मार्गो से गुजरी और लोगो को मतदान के महत्व को बताते हुए जागरूक किया गया।