जिला सहकारी फाउंडेशन के चेयरमैन पद के लिए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सिंह " अलगू " निर्वाचित घोषित किए गए। प्रमोद कुमार को उपसभापति घोषित किया गया। निर्वाचन अधिकारी एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय आनंद मोहन उपाध्याय की निगरानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभापति, उपसभापति व अन्य पदों पर प्रतिनिधियों के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हुई। सचिव अवधेश सिंह समेत सहकारिता विभाग के सुधीर राय, विनय सिंह, राजेश तिवारी तथा राम प्रकाश निर्वाचन अधिकारी के सहयोग में मौजूद रहे।
निर्वाचन अधिकारी ने सभापति के पद पर राकेश सिंह “अलगू" को विजय घोषित किया तथा उनको प्रमाण पत्र सौंपा। जिसके बाद परिसर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा ढोल - नगाड़े आतिशबाजी के साथ जश्न मनाने लगे। बता दें कि इस बार ज्यादातर भाजपा समर्थक प्रत्याशियों के जीतने के बाद से ही राकेश सिंह अलगू की जीत की संभावना तय हो चुकी । सभापति निर्वाचित होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राकेश सिंह "अलगू" ने बताया कि कोऑपरेटिव सोसाइटी को भ्रष्टाचार मुक्त करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के मार्गदर्शन में यह संभव हुआ है। एक सवाल पर राकेश सिंह ने कहा कि - 40 साल बाद डीसीएफ का नेतृत्व बदला है, आने वाले समय में बहुत कुछ बदलेगा।