बहुजन समाज पार्टी के नेता गुड्डू जमाली जल्द ही समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। सपा गुड्डू जमाली को विधानपरिषद भेज सकती है। इस तरह सपा एक तीर से दो निशाने साध सकती है। बता दें, गुड्डू जमाली 2014 लोकसभा चुनाव में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं।
आजमगढ़ से बसपा नेता गुड्डू जमाली एक-दो दिन में समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं। चर्चाओं के मुताबिक जमाली 28 फरवरी को बसपा का साथ छोड़ सपा में शामिल हो सकते हैं। उधर समाजवादी पार्टी सूत्रों के अनुसार गुड्डू जमाली काफी समय से सपा के संपर्क में हैं। वहीं सपा नेता आईपी सिंह ने गुड्डू जमाली के सपा के साथ आने की चर्चाओं को लेकर अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रतिक्रिया दी है। सपा नेता ने लिखा कि आजमगढ़ से अनेकों बार के विधायक रहे बड़े समाजसेवी गुड्डू जमाली का समाजवादी पार्टी में शामिल होना पार्टी के लिए, हम सबके लिए सुखद पहलू होगा।