पांडेपुर इलाके में एटीएम मशीन तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफतार

पांडेपुर इलाके में एटीएम मशीन तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहे युवक को लालपुर पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना बीती रात पांडेपुर हुकूलगंज मार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक एटीएम की है। भवन स्वामी सचिन श्रीवास्तव के अनुसार उनके मकान में विगत 2 वर्षों से भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम मशीन लगी हुई है। रात्रि लगभग 2 बजे एक युवक एटीएम मशीन के भीतर दाखिल हुआ और एटीएम की लाइट बंद कर एटीएम में लगे कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। एटीएम मशीन तोड़ने का प्रयास कर रहा था। तभी इलाके में गश्त कर रही फैंटम टीम के आरक्षी देवमणि एवं बलिराम द्वारा एटीएम मशीन की लाइट बंद होने पर शंका हुई। 

तो उन्होंने एटीएम में जाकर देखा कि एक युवक एटीएम में मौजूद था। पूछताछ करने पर युवक संदिग्ध प्रतीत हुआ फैंटम कर्मियों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी देते हुए युवक को हिरासत में ले लिया। पकड़ा गया युवक पांडेपुर के नई बस्ती इलाके का रहने वाला है। थाना प्रभारी लालपुर पांडेयपुर बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया की फेंटम टीम द्वारा रात्रि 2:00 बजे पांडेपुर हुकुलगंज मार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ कर रहे युवक को हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। बैंक को सूचना दे दी गयी है। बैंक द्वारा तहरीर दिए जाने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post