ज्ञानवापी : तलगृह की छत पर शरारती तत्वों के आवागमन पर रोक और सुरक्षा को लेकर हिंदू पक्ष ने अदालत मे दिया प्रार्थना पत्र

ज्ञानवापी तहखाना मामले को लेकर के हिंदू पक्षकार की ओर से जिला जज की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिसमें तहखाना की छत के ऊपर नमाजियों पर रोक लगाने की मांग की गई है । तहखाना की सुरक्षा और हिंदुओं की आस्था का हवाला देते हुए इसकी मांग की गई है। जिला जज की अदालत में इस मामले में 19 मार्च की निर्गत की गई। जिला जज के आदेश के बाद 31 जनवरी 2024 के बाद से तलगृह मे पूजा पाठ चल रहा है। 

वहां की छते कमजोर हैं और उसे पर अनायास बिना मतलब के अंजुमन इंतजामिया के कुछ लोग शरारती तत्व के लोग उसे छत पर खड़े हो रहे हैं और पटिया टूटी हुई है। जो कि टूट- टूट कर गिर रही है कभी भी वह धराशाई हो सकती है जबकि नीचे पूजा हो रही है तो ऊपर उनके रहने का कोई औचित्य नहीं है वहां उन्हें मना किया जाए और रिसीवर को यह आदेश दिया जाए। उसकी कम से कम इतना मरम्मत करवा दी जाए की कभी भी कोई घटना दुर्घटना ना हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post