शहर के कुंडो तालाबों में देर रात्रि तक मां सरस्वती की प्रतिमा का हुआ विसर्जन

बसंत पंचमी के मौके पर विभिन्न पूजा पंडालो में स्थापित हुई मां सरस्वती की प्रतिमाओं का शुक्रवार की देर रात्रि तक विसर्जन हुआ। शहर के कुंडो तालाबों में पूजा समिति के लोगों ने पहुंचकर मां की प्रतिमा का विसर्जन किया। इससे पूर्व विसर्जन की शोभायात्रा निकाली गयी जिसमें सभी भक्त नाचते झूमते मां का जयकारा लगाते चल रहे थे । 

विसर्जन स्थल पर पहुंचने के पश्चात जहा मां की आरती पूजन कर प्रतिमा का विसर्जन हुआ। दौरान सुरक्षा की दृष्टि से काफी संख्या में पुलिस तैनात रही इसके साथ ही सामाजिक संगठन के लोगों ने भी सहयोग किया। 

इसी कड़ी में नासीरपुर के पूर्व प्रधान पति गोपाल यादव ने बताया कि हम सभी नसीरपुर ग्राम वासी माता सरस्वती की मूर्ति के विसर्जन के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।  डीजे और ढोल नगाड़े के साथ गांव की महिलाएं और पुरुष नाचते गाते गुलाल उड़ाते चल रहे हैं उन्होंने आगे बताया की  हमारे यहां पंडाल में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । 
उन्होंने बताया की ये सरस्वती पूजन का कार्यक्रम हमारे यहां विगत 20 वर्षों से आयोजित हो रहा है और इसमें पूरा गांव बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post