बिल सुधार कराने गया उपभोक्ता को एसडीओ थानागद्दी मनीष कुमार सिंह जौनपुर के प्रथम डिविजन ने जमकर की पिटाई की। कर्मचारी और उपभोक्त बीच बचाव किया।
एसी हाइडिल विभाग ने बताया की विडियो के आधार पर बिजली विभाग के एम डी से बात कर कार्यवाही करने की बात मानी है।वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में चौकी इंचार्ज थानागड्डी ने बताया की पीड़ित की तहरीर आरोपी एसडीओ पर 323,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज मामले की जांच में जुट गई है।
Tags
Trending