वाराणसी के मोहल्ला ईश्वरगंगी वार्ड नम्बर 73 के लोग सीवर का पानी गलियों में बहने से बेहद परेशान है। ईश्वरगंगी पोखरा के पास से लेकर जागेश्वरमहादेव मन्दिर तक के लोगो का जीना दूभर हो गया है तरह तरह के रोग से लोग ग्रसित हो रहे है आय दिन दुर्घटना हो रही है ।
आने जाने वालों को सीवर के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। छोटे छोटे बच्चो को स्कूल आने जाने में काफी दिक्कत आ रही है जल कल विभाग नगर निगम व क्षेत्रीय पार्षद के पास सूचना देने पर भी कोई प्रभाव नही पड़ा लोगो ने मांग की है कि शीघ्र इस समस्या से निजात दिलाये अन्यथा कोई बड़ी घटना घट सकती है।