लखनऊ डीआरएम एस के शर्मा ने वाराणसी जंक्शन का किया निरीक्षण

लखनऊ डीआरएम एस के शर्मा ने वाराणसी जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छोटे मुद्दों समेत समय से रेलगाड़ियों के संचालन संबंधित बेसिक मुद्दों को समझा और अमल करने की बात कही। इसके अलावा डीआरएम ने स्टेशन की समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। डीआरएम ने ट्राली पार्किंग और पर्सल्स की हेंडलिंग की समस्या के समाधान के लिए नया पाथवे बनाए जाने का निर्देश दिया। इसके साथ टी स्टाल की समस्या का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। 

वहीं डीआरएम ने कहा कि स्टेशन पर पार्किंग एरिया को और बढ़ाते हुए फुट ओवरब्रिज को और सुविधाजनक बनाया जाएगा। डीआरएम ने अपने निरीक्षण के दौरान कई पेंडिग कामों को 20 दिन के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने रोपवे और रेलवे के इंटिग्रेशन, स्टेशन के रि-डेवलपमेंट की घोषणा की। कहा कि इसके साथ काशी स्टेशन का डेवलपमेंट किया जा रहा है। इसके अलावा गंगा पर पुल का डीपीआर तैयार हो चुका है। अयोध्या के लिए ट्रेनों का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए स्पेशल ट्रेन भी चलाया जा रहा है। उन्होंने अयोध्या धाम जाने के लिए यात्रियों से टिकट लेने का आग्रह किया ताकि ट्रेन की डिमांड का पता चल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post