इंडिया विथ विजडम ग्रुप के तत्वाधान में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रोटोकॉल को सोपा इस दौरान इंडिया विद विजडम ग्रुप के संस्थापक व अध्यक्ष एडवोकेट कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हिंदुओं की अस्मिता उनकी पौराणिक धार्मिक आस्था को जो कुचला गया उसे पर श्वेत पत्र जारी किए जाने की मांग को लेकर हमने ज्ञापन सौपा है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में कारसेवको पर बर्बर गोलीबारी,चौरासी कोसीय पौराणिक परम्परा पर रोक,ज्ञानवापी में पूजा -आरती पर प्रतिबंध,उ.प्र.के पुलिस थानों में जन्माष्टमी आयोजन पर रोक, रिवर फ्रंट घोटाले, कब्रिस्तान की बाउंडरी पर करोड़ो रूपये के सार्वजनिक निधि की बर्बादी वाले "समाजवादी पार्टी के पूर्ववर्ती "काले शासन" के बाबत "श्वेतपत्र"जारी करने की मांग करते हुए दर्जनों अधिवक्ताओ के समूह, ब्यापार मण्डल व हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियो के साथ ज्ञापन दिया गया।