विद्युत मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश विद्युत संविदा मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश के बैनर तले विद्युत संविदा कर्मचारी द्वारा प्रदेश व्यापी आंदोलन के आवाहन पर मंगलवार को संगठन द्वारा भिखारीपुर में सत्याग्रह किया गया। इस मौके पर कर्मियों ने 17 सूत्रीय मांगे की
aजिसमें आउटसोर्स द्वारा नियुक्त लाइनमैन तथा एसएसओ एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को 25000 एवं श्रमिक को 18000 रुपए वेतन दिए जाने आउट सोर्स कर्मचारी को सेवा काल में विद्युत दुर्घटना से मृत्यु अथवा स्थाई विकलांगता या अकाल मृत्यु के उपरांत कम से कम 10 लख रुपए क्षतिपूर्ति दिए जाने 10000 वेतन पर कार्यरत आउट सोर्स एस एस ओ को हटाकर 30000 वेतन पर भूतपूर्व सैनिकों को सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से रखने के आदेश को वापस लिए जाने समेत अन्य मांगे शामिल रही।
Tags
Trending