राजघाट स्थित बाबू जगजीवन राम जी द्वारा संस्थापित गुरु रविदास मंदिर मे आगामी रविदास जयंती के दृष्टिगत जोरो शोरों से तैयारी चल रही है। रविदास जयंती के अवसर पर यहां लाखों श्रद्धालु गुरु चरणों में शीश नवाने आते हैं। इस संदर्भ में सेवादार वीरेंद्र कुमार बबलू ने बताया कि आगामी 24 फरवरी को गुरु रविदास जी की जयंती है और इसके लिए एक महीने पूर्व से ही तैयारी चल रही है रंग रोगन साफ सफाई इत्यादि का कार्य कराया गया है ।
आगामी 22 फरवरी से यहां पर भंडारा चलेगा जो की चार दिनों तक चलेगा उन्होंने बताया कि इस समारोह में पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार सम्मिलित होगी। लंगर प्रसाद वितरण के साथ ही मंदिर परिसर में भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ सहित देश विदेश से भक्त यहां गुरु चरणों में मत्था टेकने आते हैं। संपूर्ण आयोजन के संदर्भ में प्रबंधक मदन भगत मनोज कुमार रामविलास पुजारी ने संयुक्त रूप से जानकारी दी।