राजातलब रेलवे फाटक के पास तड़के जक्खिनी निवासी छांगुर प्रसाद (62) की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं परिजनों ने बताया की एक वर्ष पूर्व आंखों के ऑपरेशन के दौरान नस में दिक्कत होने से वह मानसिक विक्षिप्त हो गए थे।
बताया जाता है की छांगुर प्रसाद बुधवार सुबह अपने घर से निकल गए और राजा तालाब रेलवे फाटक से दूर ट्रैक के किनारे चलते हुए बनारस से प्रयागराज की तरफ जाने वाली ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनके मृत्यु हो गई। मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री है।घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया।मौके पर रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
Tags
Trending