लखनऊ-बनारस इंटरसिटी की जनरल बोगी में बोरे में भरा महिला का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। यह ट्रेन लखनऊ से चलकर देर रात बनारस रेलवे स्टेशन पहुंची थी। जानकारी के अनुसार लखनऊ से चलकर बनारस आने वाली बनारस-लखनऊ इंटरसिटी की जनरल बोगी में मंगलवार की रात शव मिला है। महिला के शव के पार्सल की तरह से बोरे में पैक किया गया था और पार्सल जैसा ही स्टांप भी दिख रहा था।
ट्रेन रूकने के काफी देर बात तक जब किसी ने इसे नहीं उतारा तो रेलकर्मियों ने जीआरपी को इसकी सूचना दी।जीआरपी पहुंची और बोरे को खोलकर देखा गया तो सबके होश उड़ गए क्योंकि बोरे में महिला का शव था। पुलिस ने बताया कि शौचालय के पास बोरे में महिला की डेड बॉडी मिली है। माना जा रहा है कि महिला की हत्या करने के बाद उसे बोरे में भरा गया और उसकी सिलाई पार्सल की तरह से की गई ताकि किसी को शक न होने पाए। बोरे पर पार्सल मार्क जैसा लगाया गया था।फिलहाल पुलिस शिनाख्त में जुटी है और प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और शव को मॉर्च्युरी में भेज दिया गया है। दो दिन तक युवती की शिनाख्त नहीं होने पर तीसरे दिन पोस्टमार्टम कराया जाएगा।