बीएचयू स्थापना दिवस पर आरएसएस द्वारा हुआ पथ संचलन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से बीएचयू परिसर में पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान स्वयंसेवको ने कृषि विज्ञान संस्थान के ग्राउंड में ध्वज प्रणाम किया और विश्वविद्यालय स्थापना स्थल तक पथ संचलन किया। महापथसंचलन महामना पंडित मदन मोहन मालवीय, मां भारती, डॉ. बलिराम हेडगेवार और गुरु गोलवलकर की तस्वीर के साथ शुरू हुआ।

बीएचयू के 109वें स्थापना दिवस बसंत पंचमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पूर्ण गणवेश में भव्य पथ संचलन किया। पथ संचलन BHU के कृषि विज्ञान संस्थान के ग्राउंड से शुरू होकर रविदास गेट होते हुए स्थापना स्थल तक गया। 

पथ संचलन में RSS के हजारों स्वयंसेवकों ने भागीदारी किया। पूरे राह पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों के अनुशासित कदमताल लोगों में आकर्षण का केन्द्र बना रहा। सभी स्वयंसेवक दण्ड लेकर घोष वादन की धुन पर क्रमबद्ध पंक्ति में अनुशासन से चल रहे थे। पथ संचलन के बाद सरस्वती मंदिर पर वैदिक रीति से पूजा की गई। बीएचयू स्थापना के मौके पर यह पथ संचलन विगत कई वर्षों से आयोजित होते आ रहा है। इसका संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के द्वारा किया जाता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post