सारनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत परशुरामपुर में सतनाम दरिया आश्रम की जमीन का कुटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने के मामले में दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसमें सारनाथ एसीपी धनंजय मिश्रा के द्वारा सफल अनावरण किया गया। दोनों अभियुक्तों का नाम ऋषि राज और अनिल बताया जा रहा है।
बता दें, मठ के पहले मठाधीश के निधन के बाद मठ की 2 बीघा जमीन बालक दास के नाम कर दी गई, ऋषि राज और अनिल ने बालक दास से संपर्क बनाया और मठ की जमीन धोखे से अपने नाम करवाई। सतनाम दरिया आश्रम की जमीन की कीमत लगभग 20 करोड रुपए बताई गई है।