सीर गौवर्धनपुर मे सीवर समस्या से नाराज लोगो ने किया प्रदर्शन

सीर गोवर्धनपुर वार्ड नंबर 23 में लगभग 6 महीने से सीवर चोक है यह वही वार्ड है जहां पर प्रत्येक वर्ष संत रविदास जयंती के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री कई राज्यों के मुख्यमंत्री आते हैं दर्शन पूजन करने उनके आगमन पर मुख्य मार्ग चमका दिया जाता है वही अंदर गलियों का हाल बेहाल है । 

6 महीने से कई बार जलकल विभाग नगर निगम मे शिकायत दर्ज कराया गया नगर निगम से सफाई कर्मी आए सिर्फ खाना पूर्ति करके चले जाते हैं जनवरी में विभाग द्वारा बोला गया था अभी ठंड बहुत ज्यादा है सफाई करने में दिक्कत हो रही है ठंड कम होगी तब अच्छे से सफाई होगी अब जाकर ठंड खत्म होने के कगार पर है फिर भी सफाई नहीं हुयी। 

लोगो ने कहा की लोगो को मजबूरन इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है, आज सपा नेता अमन यादव ने सीवर के गंदे पानी में बैठकर विरोध दर्ज कराया साथ में क्षेत्रीय जनता भी मौजूद रहे और जिला अधिकारी से निवेदन किया गया कि वो एक बार क्षेत्र के गलियों का भी दौरा करें और क्षेत्रीय जनता को इन सब समस्याओं से छुटकारा दिलाये। इस दौरान सपा नेता अमन यादव, रवि यादव, पार्वती देवी सीमा सिंह सहित  क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post