पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर वाराणसी जिला मुख्यालय पर सैकड़ो की संख्या में पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कर्मचारियों द्वारा जिला मुख्यालय पर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।प्रदर्शन कर रहें लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान प्रदर्शन कर रहें सफाई कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तो हम लोग बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।