कबीर कीर्ति मंदिर कबीर चौरा मे धर्म प्रसार समाज सेवी संस्था का 38 वा वार्षिक सम्मेलन धूम धाम से मनाया गया। जिसमें वर्तमान समस्याओं का निदान एक मात्र मानवतावाद के सूत्रों सत्य, न्याय,धर्म की स्थापना से ही संभव है।
ये बात गाजीपुर से चलकर आए कथावाचक माधवकृष्ण ने भक्तों के समक्ष कहा। इस अवसर पर एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति भी हुई जिसे सुनकर भक्तों ने भी गुरु के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।