सुंदरपुर क्षेत्र में फैली भीषण गंदगी से लोग बेहद परेशान,अधिकारी द्वारा नहीं दिया जा रहा ध्यान

काशी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि स्वच्छ काशी सुंदर काशी लेकिन यह कहावत केवल कागजी कार्यवाही पर ही देखी जाती है।सुंदरपुर वार्ड नंबर 50 में देखा गया कि वहां पर नाली का पानी बहता रहता है।गोबर की गंदगी और कूड़ा सड़क पर ही फेंक दिया जाता है ,जिससे वहां की जनता बहुत ज्यादा परेशान है ।वही बगल में सरकारी कंपोजिट प्राइमरी स्कूल है ,जिसमें वहां की मैडम मंजू मिश्र ने बताया कि इस समय ठंड का मौसम चल रहा है,जिससे बच्चो को बाहर मैदान में बैठाया जाता है।

जिससे बच्चो को मलेरिया या डेंगू न हो सके। इस स्कूल में यहां के सीएमओ भी आ चुके हैं और मैडम का कहना है कि उन्होंने उनसे भी शिकायत की है लेकिन कोई भी परिणाम अभी तक सामने नहीं आया है। कूड़ा जैसे कि तैसे वहां पर पड़ा रहता है । यहां के पार्षद भी इस विषय पर कोई भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं ,पूरे क्षेत्र में इस समस्या को लेकर परेशानी बनी हुई है लेकिन नगर निगम अपने आंख मूंद कर बैठा हुआ है । अगर बच्चों के साथ कोई अप्रिय घटना हो जाती है,तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post