आगामी त्यौहार सबेबरात,मौनी अमावस्या व बसन्त पंचमी के त्योहार को देखते हुए गोदौलिया स्थित होटल में ए,सी,पी,दशाश्वमेध एवं सभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई बैठक में शांति व सौहार्दपूर्ण त्योहार शांति व्यवस्था को लेकर त्योहार अच्छे से मनाने के संदर्भ में बात की गई ।
किसी भी तरह की नई परम्परा नही की जाएगी,पुरानी परम्परा जुलूस व मूर्ति पूजन व विसर्जन आदि को लेकर चर्चा की गई बैठक में प्रमुख रूप से रमेश तिवारी अमिताभ दीक्षित,मनोज कुमार सिंह शाहिद जमाल शकील जादूगर,बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।